दुनिया की 10 सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइट

आज में बात करने वाला हूँ की आखिर कौन-सी वो वेबसाइट हैं जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की जाती  इंटरनेट की दुनियां में मुकाबले की जंग जारी है बहुत सी website बनाई गयी और समाप्त करदी गयीं लेकिन कुछ websites ने अपने कदम खूब मजबूत जमा लिए हैं! जैसे फेसबुक ,गूगल  आदि ऐसा लगता है की इनके बिना इंटरनेट अधूरा सा हो जायेगा  website की rating  बताने वाली website के अनुसार टॉप 10 website  इस प्रकार हैं!

No-1 Google.com

गूगल ने इंटरनेट की दुनिया में काफी धूम मचा रख्खी है. बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई google से परचित है. दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली website  में google No-1 पर है।  videosकी सबसे ज्यादा परचित website youtube और blogger का मालिक भी गूगल ही है google ने सर्च इंजन में बहुत सी आसानियाँ दी हैं और साथ ही में Gmail जैसी मशहूर मेल सेवा प्रदान की मोबाइल फ़ोन के ऊपर सोशल नेट्वर्किंग की चीजें पेस की हैं google पर दुनिया की हर प्रकार की Images,videos और आर्टिकल लाखों की संख्या में सिर्फ एक क्लिक में प्राप्त हो जाते हैं

No-2 Facebook 

Facebook इंटनेट की दुनिया में इन्कलाब पैदा करने वाली website है. दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली websites में facebook दूसरे नंबर पर है.सामाजिक सम्पर्क के लिए मार्क जुकरबर्ग ने 2004 इसे से परचित करवाया था सुरु में ये सिर्फ कॉलेज स्तर तक ही सीमित थी लेकिन अब दुनिया भर से इसके एक अरब विजिटर मौजूद हैं.ये website एक दूसरे से सम्पर्क और तस्वीरें शेयर करने के काम आती है.

No-3 Youtube 

यूट्यूब को Videos की दुनिया का बादशाह कहें तो गलत नहीं होगा Youtube देखने और एक दूसरे को दिखाने की सबसे मशहूर website है youtube पर बहुत आसानी से videos देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं इस में दुनिया भरकी videos देख कर दुनिया भरे में शेयर कर सकते हैं. youtube 2005 पेपैल की तीन पूर्व कर्मचारियों ने इसे पेश किया था बाद में  2006 में इसे गूगल ने एक अरब डॉलर में खरीद लिया था ! दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली website में youtube को तीसरा स्थान प्राप्त है

No-4 Yahoo 

Yahoo सबसे तेज सुर सबसे सुविधाजनक वेबसाइटओं में से एक है yahoo भी एक लोप्रिय सर्च इंजन है यह इंटरनेट की दुनिया का एक प्रमुख स्तम्भ है  जो विभिन्न सुविधायें प्रदान करता है जैसे ईमेल मेस्सेंजर और विभिन्न तत्वों पर लेख की सुविधा प्रदान करता है

No-5 Badoo 

Badoo चाईनीज भाषा की सर्च इंजन वेबसाइट है Badoo एक सरल और भरोसे मंद वेबसाइट है जो चीनी भाषा में है इस पर दुनिया भरकी चीजें डाउनलोड कर सकते हैं ये वेबसाइट मोबाइल पर बहुत आसानी से प्रयोग की जा सकती है Badoo अपने ग्राहकों को 50 से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान कराता है

No-6 Wikipedia 

Wikipedia  एक आधुनिक Encyclopedia की तरह है लेकिन इसमें सबसे बड़ी खामी ये है की कोई भी उपयोगकर्ता किसी चीज पर अपनी राय जोड़ सकता है इसमें 30 लाख से ज्यादा लेख 287 भाषा में मौजूद हैं ये वेबसाइट 15 जनवरी  2001 में शुरू की गई थी

No-7 Tencent 

Tencent भी एक चाइनीज वेबसाइट है जो मैसेजिंग के  रूप में काम करती है इसके अतरिक्त इस पर सर्च इंजन और मेल की भी सुविधा उपलब्ध है  इस वेबसाइट के जरये खरीदारी और बात चीत भी की जा सकती है ये वेबसाइट चाइना में खरीदारी करने का सबसे बड़ा जरया है

No-8 Linkedin 

Linkedin जब सोशल नेटवर्क की वेबसाइट फेसबुक ट्विटर सोहरत हासिल की तो उसी जैसे एक और वेबसाइट linkedin सामने आयी linkedin भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसके जरिए दुनिया भरके लोगों  से सम्पर्क किया जा सकता है

No-9 Taobao 

Taobao एक कमर्शियल वेबसाइट है ये वेबसाइट चाइना में खरीदारी और बिक्री के लिए बहुत ही मशहूर है 2013 के आंकड़ों क अनुसार इस वेबसाइट पर खरीद के लिए 760 लाख से ज्यादा आइटम उपलब्ध हैं

No-10 Twitter 

Twitter दुनिया भरमे सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइटओं में ट्विटर का दसवां स्थान हैं ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो अपने उपयोगकर्ताओं को अपनी Updates जानकारियां जिन्हें ट्वीट्स कहते हैं एक दूसरे को भेजने और पढ़ने की सुविधा देता है ! ट्वीट्स 140 अक्षरों तक के पाठ्य आधारित पोस्ट होते हैं ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी इसके मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को,कैलिफोर्निया,संयुक्त राज्य में हैं



दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आप लोगों को पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें !हमारी आने वाली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पेज लाइक करे 

0 comments

Post a Comment