आवास लिस्ट में फैमिली डिटेल कैसे देखें

हमारे ब्लॉग मैं आपका स्वागत है दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की आवास लिस्ट में फैमिली डिटेल कैसे देखें दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता कि एक ही नाम के दो व्यक्ति होते हैं और लिस्ट एक नाम होता है  लिस्ट में सिर्फ कंडीडेट का नाम होता है उसमे पिता/पति का नाम नहीं शो होता तो इसमे समझ में नहीं आता की ये आवास किसकी है  तो इसके लिए ज़रूरी  है कि फैमिली डिटेल देखके पता लगालें और स्पस्ट करलें की आवास किसकी है

तो चलाये दोस्तों सुरु करते हैं कि फैमिली डिटेल कैसे निकालें 
  • सबसे पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाएँ 
  • प्रधान मंत्री आवास योजना कि ये (www.iay.nic.in) है इसपर क्लिक करके जा सकते हैं 
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर stakeholders नाम का एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदें
  • कुछ ऑप्शन खुलेंगे जिमें SECC family member details का ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करदें 

  • अब एक पेज खुलेगा इसमें अपना स्टेट और रजिस्ट्रेशन नम्बर फिल करें 
  • और Get family member detail के ऑप्शन पर क्लिक करें 


आपने जिसका भी रजिस्ट्रेशन न. डाला होगा  उसकी फैमिली डिटेल शो हो जाएगी

नोट- दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आप लोगों को पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो 
लाइक और शेयर जरूर करें !हमारी आने वाली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन
फेसबुक पर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पेज लाइक करे 

0 comments

Post a Comment